Welcome to Smt. Teeja Devi Welfare Society

Transforming Lives, Inspiring Change

At Smt. Teeja Devi Welfare Society, we are committed to making a positive impact in the lives of underprivileged communities. Guided by a vision of equality, opportunity, and empowerment, we work tirelessly to provide education, healthcare, and sustainable development solutions. Together, we can build a brighter, more inclusive future.

"Welcome to Daksh Academy – Empowering Students for a Bright Future!"

"Over 2000+ Selections in Government Jobs | Expert Guidance for REET, Patwari, LDC, and More."

“Transforming Aspirations into Achievements with Daksh Academy”

"Join the Leaders in Competitive Exam Preparation - Trusted by 2000+ Successful Students"

“New Batches Starting Soon for REET, Patwari, LDC, and Police Constable Exams!”

“45+ REET Selections | 35+ Rajasthan Police Selections | 2000+ Total Success Stories”

Expert Faculty

Student Success Carousel

प्रस्तावना -

राजस्थान ही नही बल्कि पूरे भारत में जनजाति क्षैत्रों में प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी हेतू कोचिंग संस्थानों का हमेशा अभाव रहा है। इसका मुख्य कारण जनजाति क्षैत्रों में शिक्षा के अभाव के साथ-साथ आर्थिक पिछडापन भी है। जनजाति क्षैत्रों में कुछ छात्र जो कि शिक्षित है और आर्थिक रुप से सक्षम है वे पास के बड़े शहर उदयपुर, कोटा एवं जयपुर में प्रतियोगीता परिक्षा की तैयारी हेतू पलायन कर जाते है। शेष बचे छात्रों को उक्त कारणों से बिना प्रतियोगीता परिक्षा की तैयारी के (कोचिंग संस्थानों) अभाव में अपनी पढाई को इसी अवस्था में मुर्छित छोडना पड़ता था। यही हाल दक्षिणी राजस्थान के सलूम्बर के जनजाकत क्षैत्र का भी था। इस समस्या के निजात हेतू एक मात्र उपाय सलूम्बर जैसे जनजाति क्षेत्र के केन्द्र सलूम्बर शहर में कोचिंग संस्थान का होना, वह भी नाममात्र फीस लेकर कोचिंग से जनजाति क्षेत्रों के छात्रों के भविष्य जो कि मजदुरी एवं पलायन (मजदुरी हेतू अहमदाबाद, मुम्बई इत्यादि) था को एक बेरियर बनकर रोकना तथा उन्हें काॅनिस्टेबल, कनिष्ट लिपिक, वन रक्षक, वन पाल, ग्राम सेवक, पटवारी, थर्ड ग्रेड, सेकण्ड ग्रेड एवं फस्ट ग्रेड अध्यापक के रूप में परिवर्तन करवाकर शिक्षा की ओर लोगों की मानसिकता आकर्षित एवं परिवर्तन करता हो।

उद्देश्य -

हमारी संस्था द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों में दक्षिणी राजस्थान के जनजाति क्षेत्र में पढे-लिखें युवाओं को मजदुरी एवं मजदुरी हेतू पलायन करने से एक बेरियर बनकर रोकना तथा उसे कोचिंग से जोड़ने का काम करना। संस्था द्वारा शुरूआत में सलूम्बर में जनजाति क्षैत्रों के गांव-फलों तक रहने वालें युवाओं के लिए प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी हेतू कोचिंग सेवाएं शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए काम करना, हजारों छात्रों का सरकारी सेवा में चयन करवाकर षिक्षा की अलख जगाना। आगामी कदम संस्थान द्वारा जनजाति क्षेत्रों के पढे-लिखे ऐसे छात्रों जो उदयपुर शहर में मजदुरी एवं नौकरी करने के साथ अपनी प्रतियोगिता परिक्षा की तैयारी करना चाहते है, उसे ध्यान में रखते हुए उदयपुर में कोचिंग सेन्टर चलाना। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ संस्था द्वारा अषैक्षणि गतिविधियों के माध्यम से समाज में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता व सेनिटेषन के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करके समाज में नवचेतना का संचार करना।

विजन-

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण के साथ समाज की अपने अधिकारों तक पहुँच स्थापित करना।

संस्था द्वारा की जा रही शैक्षणिक गतिविधियां-

1. फ्री सेमिनार / निःशुल्क क्लासेज
2. फाउण्डेशन बेच
3. मोटीवेशन क्लास
4. आॅनलाईन क्लासेज
5. प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

संस्था द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियां-

1. स्वच्छता हेतू श्रमदान
2. गो सेवा
3. मेराथन का आयोजन
4. धार्मिक महोत्सव

उपलब्धियां-

1. संस्था द्वारा वर्तमान में ’’दक्ष स्टडी सेन्टर’’ सलूम्बर एवं ’’दक्ष ऐकेडमी’’ उदयपुर कोचिंग सेन्टर चलाए जा रहे है।
2. संस्था द्वारा सरकार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना से एवं संस्था द्वारा स्वयं छात्र-छात्रायों को निःषुल्क कोचिंग से जोड़कर सैकड़ो सरकारी सेवा में चयन करवाया गया।
3. संस्था द्वारा आॅनलाइन क्लासों के माध्यम से अध्यापन कार्य करवाया जाता है।
4. सस्ंथा द्वारा स्थानिय विद्यालयों में जाकर केरियर गाइडेंस एवं मोटीवेषन क्लास ली जाती है।
5. संस्था द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा खोज परिक्षा का आयोजन करना, वरियतानुसार पारितोषित प्रदान कर षिक्षा के लिए मोटीवेट किया जाता है।
6. प्रतिवर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कर पूर्व में सरकारी सेवा में चयन हुए छात्रों को परितोषित वितरण कर, उनके संघर्षो का वर्तमान में प्रतियोगिता परिक्षा कर तैयारी कर रहे छात्रों से रूबरू करवाया जाता है।
7. संस्था द्वारा 2013 से आज तक लगभग 2000 छात्रों का सरकारी सेवा में चयन करवाया गया।
8. संस्था द्वारा स्थानिय नगर निकाय के साथ मिलकर शहर के जीवीपी को चिन्हित कर स्वच्छता हेतू श्रमदान किया जाता है।
9. संस्था द्वारा युवाओं और समाज को स्वामी विवेकानन्द जयन्ति व स्वच्छता पखवाड़ा में मेराथन का आयोजन कर जिले के अधिकारीयों द्वारा रूबरू करवाया जाता है।
10. संस्था द्वारा स्थानिय गो शाला में संस्था के स्थापना दिवस इत्यादि समय गाय को चारा एवं गुड़ खिलाकर गो सेवा की जाती है। साथ ही संस्था द्वारा प्रतिवर्ष पौष बडा महोत्सव का आयोजन कर समाज के लिए अन्नकुट करना, राम मन्दिर षिलान्यास कार्यक्रम में स्थानिय मन्दिर में धार्मिक आयोजन इत्यादि कार्यक्रम करना।

Contact details:

हेड ऑफिस पता – माधव कुंज, करगेटा, उदयपुर रोड़, सलूम्बर (राज.) 313027
मोबाइल- 9660925289,7737500308

Email:- smtteejadeviwelfaresociety@gmail.com

दक्ष स्टडी सेंटर – माधव कुंज, करगेटा, उदयपुर रोड़, सलूम्बर (राज.) 313027
मोबाइल – 7737500308

दक्ष एकेडमी – स्वागत वाटिका के पास, 100 फीट रोड़, सेक्टर 03, उदयपुर (राज.) 313001
मोबाइल – 7737500308

 

Scroll to Top